Jamshedpur News :
बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में हुए फायरिंग के मामले में गवाह ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी प्रदीप झा को शुक्रवार को कोर्ट में गवाही देने के बाद केस के आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में प्रदीप झा ने सीतारामडेरा थाना में हरिकृष्ण गौड़, ऋषि राज सिंह समेत छह अन्य युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. प्रदीप झा के अनुसार बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में 17 नवंबर 2023 में गोलीबारी की घटना घटी थी. जिसमें प्रवेश कुमार घायल हुआ था. उक्त केस कोर्ट में लंबित है. शुक्रवार को एडीजे 6 की कोर्ट में गवाही थी. गवाही देकर निकलने के दौरान कोर्ट के गेट नंबर-3 के पास केस के आरोपी रहे हरिकृष्ण गौड़, ऋषि राज सिंह समेत छह अन्य युवक ने रोका. उनलोगों ने कोर्ट में गवाही देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे. पुलिस के अनुसार प्रदीप झा द्वारा आवेदन दिया गया है. उसपर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है