24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील की तीन खदानों को मिला स्टार रेटिंग पुरस्कार

सम्मान जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया.

नोआमुंडी को पहली बार 7-स्टार, खोंदबोंद को पहली बार 5-स्टार और जोड़ा इस्ट को चौथी बार 5-स्टार रेटिंग Jamshedpur News : टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन, जोड़ा इस्ट आयरन माइन और खोंदबोंद आयरन एवं मैंगनीज माइन को भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया. नोआमुंडी आयरन माइन को इस बार 7-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है और यह देश की उन तीन चुनिंदा खदानों में शामिल हो गई है जिन्हें यह गौरव हासिल हुआ है. 2016 में स्टार रेटिंग प्रणाली की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब किसी खदान को 7-स्टार रेटिंग दी गयी है. वहीं, जोड़ा इस्ट को लगातार चौथी बार 5-स्टार रेटिंग मिली है और खोंदबोंद माइन को पहली बार यह उपलब्धि प्राप्त हुई है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे उपस्थित थे. नोआमुंडी की ओर से जीएम अतुल कुमार भटनागर और चीफ डी. विजयेंद्र, जोड़ा की ओर से चीफ राजेश कुमार और खोंदबोंद की ओर से जीवी सत्यनारायण और अवनीश कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया. स्टार रेटिंग प्रणाली खनन की दक्षता, पर्यावरण सुरक्षा, सुरक्षा मानकों, स्थानीय समुदाय से भागीदारी और सतत विकास को ध्यान में रखकर दी जाती है. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मैटेरियल) संदीप कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार कंपनी की नवाचारी और जिम्मेदार खनन नीति का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील केवल खनिज संसाधनों का उपयोग ही नहीं करती, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और समुदाय विकास के लिए भी गंभीरता से कार्य करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel