Jamshedpur News :
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (एनएसयू) के फार्मेसी विभाग के बी. फार्मा (सत्र 2021–25) के तीन विद्यार्थियों- निशांत कुमार, पुष्प राज और निखिल सिन्हा का चयन डॉ. लाल पैथलैब्स में टेरिटरी एग्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है. हाल ही में विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट इकाई द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से इन विद्यार्थियों को औसतन 4.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति किया गया है. इनकी नियुक्ति बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय कार्यालयों में की जायेगी. प्लेसमेंट प्रभारी ने बताया कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों से लगातार प्रस्ताव मिल रहे हैं. कुलपति प्रो. डॉ. पीके पाणि ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र अपनी प्रतिभा के बल पर देशभर में नाम रोशन कर रहे हैं. कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में व्यावसायिक दक्षता से संबंधित विषयों पर भी विशेष प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है