जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 जुलाई से डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप सी के मुकाबले खेले जायेंगे. इस मैच के लिए बुधवार व गुरुवार को दर्शकों के बीच नि:शुल्क टिकट का वितरण किया जायेगा. पारसी टेंपल के समीप स्थित बॉक्स ऑफिस से टिकट का वितरण सुबह दस बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के लिए कुल 22,500 टिकट बांटी जायेगी. इसके अलावा जेएसए लीग में खेलने वाली 41 क्लब व स्थानीय स्कूलों को भी नि:शुल्क टिकट उपलब्ध कराया जायेगा. उद्घाटन मैच के बाद जेआरडी में होने वाले अगले सभी छह मुकाबले में दर्शकों को मैच देखने के लिए टिकट या पास की जरूरत नहीं होगी. दर्शकों को गेट नंबर 4, 5, 6 और 7 से निःशुल्क इंट्री दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है