Tiger Jairam Mahto: जमशेदपुर-औद्योगिक और खनन क्षेत्र में रहने वाले लोग यदि अपने अस्तित्व को बचाये रखना चाहते हैं, तो केवल हम दो, हमारे दो से काम नहीं चलेगा, चार बच्चे पैदा करें, ताकि दो बच्चे घर परिवार को चलायेंगे और दो बच्चे बागी बनकर घर परिवार को बचायेंगे. यह बातें डुमरी के विधायक सह झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष जयराम महतो ने रविवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से भारत को गुलाम बनाया. अंग्रेज तो चले गये, लेकिन औद्योगिक कंपनियां पूंजीपति घराने के रूप में अपनी व्यवस्था को छोड़ गये हैं. झारखंड में जहां कहीं भी कंपनी, उद्योग स्थापित होते हैं, वहां बेबसी और लाचारी के सिवा लोगों को कुछ नहीं मिलता है. लोगों को उनके रैयती जमीन से डरा-धमकाकर, पुलिसिया भय दिखाकर भगाया जाता है. लोगों को जबरन रैयती जमीन से बेदखल किया जाता है. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी पार्टी इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर विभिन्न राजनीतिक दल, समाज व समुदाय के सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
जनता दरबार का भी आयोजन
स्थानीय परिसदन में जयराम महतो ने जनता दरबार का भी आयोजन किया. उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं भी सुना. कार्यकर्ता सम्मेलन में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष रामप्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष किशोरी हांसदा, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई, कोल्हान प्रमंडल एससी मोर्चा अध्यक्ष राजा कालिंदी, पश्चिमी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष करण महतो, मंटू महतो, रंजीत महतो, एकलव्य महतो समेत काफी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
तकदीर बदलनी है तो 40 का आंकड़ा पार करना होगा
डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि वे सड़क से लेकर सदन तक जनमुद्दों को लेकर अपनी आवाज को उठाते हैं, लेकिन यह नाकाफी है. इसके लिए प्रजातांत्रिक व्यवस्था को अपनाकर विधानसभा सीट का आंकड़ा को 40 से पार करना होगा, तभी पार्टी को मेजोरिटी मिलेगी. पार्टी को मेजोरिटी मिलेगी, तभी अपनी बातों को रखा व पूरा किया जा सकता है. इसके लिए तमाम कार्यकर्ता को राजा चंद्रगुप्त की जगह चाणक्य भी बनने पर विचार करना होगा.
जन-जन के पास जाएं पार्टी नेता और कार्यकर्ता
जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता से आग्रह है कि 2029 में राज्य सत्ता की बागडोर जयराम महतो के हाथों को सौंपने के लिए जन-जन के पास जायें.
ये भी पढ़ें: धनबाद के इस अस्पताल में इमरजेंसी से OPD तक में नहीं हो रही ECG, रोजाना 400 मरीजों की होती थी जांच