कमेटी जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा करेगी
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने सभी प्लांट के संचालन और कार्य क्षेत्र में लैंगिक शोषण को रोकने के लिए अलग-अलग कमेटी बनायी है. यह कमेटी जांच करेगी. शिकायतों का अध्ययन करने के बाद कार्रवाई की अनुशंसा करेगी. टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट में हेड लीगल प्रज्ञा भट्टामिश्रा के नेतृत्व और सीनियर एरिया मैनेजर एचआरबीपी प्रशस्ति श्रेया के नेतृत्व में 17 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. वहीं, टाटा स्टील के हल्दिया हुगली मेट कोक में हेड ऑडिट स्टील इशा मेहता के नेतृत्व और हेड एचआरबीपी शारीक खान के संयोजन में पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. टाटा स्टील मेरामंडली, अंगुल एनर्जी, टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड, टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड कंपनी में चीफ प्रोक्योरमेंट, डिलीवरी मैनेजमेंट नीना सिंह के नेतृत्व और हेड एचआरबीपी मेरामंडली सचीदानंद राउत के नेतृत्व में 12 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. टाटा स्टील के तेलंगाना मार्केटिंग व सेल्स ऑफिस में टिस्कॉन के सीनियर एरिया मैनेजर कोदाली राम्या के नेतृत्व और सीनियर एरिया मैनेजर सेल्स दंडबाथिना सिंधू के संयोजन में पांच सदस्यीय कमेटी, टाटा स्टील खपोली के खपोली, हौसूर, चाकन के प्लांट के अलावा टाट स्टील टीएबीबी लिमिटेड में छह सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जिसकी अध्यक्षता हेड इनोवेंचर नाबोमिता दास और संयोजक सीनियर मैनेजर फाइनांस व एकाउंट चंद्रिका टेलर करेंगे. वेस्ट बोकारो डिवीजन में हेड कारपोरेट एथिक्स कारपोरेट फंक्शन शालिनी सुलक्षना की अध्यक्षता और एरिया मैनेजर एचआरबीपी क्वेरी अरुणिमा शी के संयोजन में आठ सदस्यीय कमेटी काम करेगी. इसी तरह नोवामुंडी, जोड़ा, खूदबूंद में नौ सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इसमें एरिया को-ऑर्डिनेटर आयरन मेकिंग मोनी सिन्हा की अध्यक्षता और सीनियर मैनेजर एचआरबीपी अंचित कुमार को संयोजक बनाया गया है. टाटा स्टील के सीआरसी वेस्ट, वायर डिवीजन और तारापुर के लिए हेड इएसजी स्ट्रैटेजी व रिपोर्टिंग पूजा गुप्ता के नेतृत्व में 7 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इसके संयोजक हेड एचआरबीपी वायर मनीष कुमार को बनाया गया है. लीगल सर्विसेज, सीआरइ ऑफिस, मार्केटिंग व सेल्स ऑफिस नार्थ जोन के लिए फाइनांस कंट्रोलर एसआरबी नेहा रेखी को अध्यक्ष और संयोजक एरिया मैनेजर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट व एक्जीक्यूटिव विवेक वर्मा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है