Jamshedpur News :
टाटा स्टील में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं, कई लोगों को नया प्रभार दिया गया है. टाटा स्टील के चीफ इंजीनियरिंग (आयरन मेकिंग, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स) अरविंद कुमार सिंह के टेम्पोरेरी ट्रांसफर को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. गत 11 फरवरी को उनका ट्रांसफर हुआ था. वे जीएम डिजाइन एंड इंजीनियरिंग को रिपोर्ट करेंगे. यह जानकारी कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन की ओर से दी गयी है. आइएल फोर अधिकारी और एग्रिको बिजनेस एंड रिटेल इनिशिएटिव्स अभिषेक कुमार सिंह का तबादला कानपुर कर दिया गया है. प्रीत प्रसुन पांडेय का अस्थायी तबादला 18 अगस्त तक मेरामंडली कर दिया गया है. टाटा स्टील के हेड, कॉस्ट एनालिटिक्स समर घोषाल का तबादला हेड, बिजनेस फाइनांस के पद पर कर दिया गया है. टाटा स्टील की हेड, मेटेरियल कैरेक्टराइजेशन रिसर्च ग्रुप डॉ. शुभ्रा मुखर्जी को हेड, सर्फेस इंजीनियरिंग रिसर्च ग्रुप की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है. वे चीफ, आरएंडडी एंड प्रोडक्ट को रिपोर्ट करेंगी. दूसरी ओर, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (टैस) की ओर से हुई इन हाउस चयन प्रक्रिया में इन अधिकारियों का चयन टैस के लिए किया गया है, जो आगामी 21 जून से टैस में इंडक्ट किये जायेंगे. इनके नाम हैं-आकर्ष बालचंद्रन, जीता भट्टाचार्या, प्रणव पांडेय और एस राजा रामनन. कंपनी की वीपीएचआरएम आत्रेयी सान्याल की ओर से जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है