बालीगुमा तिलका भवन में 12 मौजा के माझी बाबाओं की हुई बैठक
माझी बाबाओं ने सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने का सामूहिक फैसला लिया
Jamshedpur News :
बालीगुमा तिलका भवन में संयुक्त ग्रामसभा संघर्ष समिति के आह्वान पर 12 मौजा के माझी बाबाओं की एक बैठक शुक्रवार को माझी बाबा रमेश मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुसूचित क्षेत्र में नगर निगम के गठन को असंवैधानिक बताया गया. झारखंड नगर निगम अधिनियम 2011 के तहत मानगो सहित अनुसूचित क्षेत्र में नये नगर निगम के गठन तथा चुनाव के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया. साथ ही वक्ताओं ने तय किया कि यदि झारखंड सरकार द्वारा जबरन अनुसूचित क्षेत्र में बगैर पेसा कानून के सामान्य कानून के तहत राज्य विधानसभा द्वारा चुनाव को थोपा गया तो आदिवासी समाज उलगुलान करने को बाध्य होगा. नगर निगम का गठन के खिलाफ सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आर या पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. बैठक में डिमना माझी बाबा दीपक मुर्मू, कुमरूम माझी बाबा दुर्गा मुर्मू, गोड़गोड़ा पारानिक बाबा सनातन टुडू, दाईगुट्टू माझी बाबा बीरेन मुर्मू, डेमका सोय, राजेंद्र सोरेन, सुकलाल टुडू, सालखन मार्डी, लवकुश हांसदा, सुनील हेंब्रम, मंगल मार्डी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है