Jamshedpur news.
साकची स्थित झामुमो संपर्क कार्यालय में बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की जयंती मनायी गयी. श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन झामुमो जिला संयोजक मंडली की ओर से किया गया. झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम में शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी, खुद्दु उरांव, नरोत्तम दास, उमानाथ झा, प्रीतम हेब्रम, फैयाज अहमद खान,अजय रजक, अरुण कुमार, अरुण सिंह राजा, प्रभात सिंह, झरना पाल, सविता दास, सविता सिंह, दुर्गा बोयपाइ, अनिता देवी, केके मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है