Jamshedpur News :
108 एंबुलेंस के चालक चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भी दिन में हड़ताल पर रहे, जिससे मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा और अधिक पैसे चुकाने पड़े. चांडिल की रहने वाली सुकुरमनी स्कूटी से गिरकर घायल हो गई थीं. हाथ-पैर में चोट और बोलने में परेशानी के कारण उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी. परिजनों ने मजबूरी में 2800 रुपये देकर निजी वाहन से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी तरह हल्दीपोखर की रुचि टुडू को पेट में तेज दर्द होने पर परिवार को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा. पहले जहां चार से पांच सौ रुपये में एंबुलेंस उपलब्ध हो जाती थी, वहीं बुधवार को 800 रुपये देने पड़े. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की पहल पर शाम में 108 एंबुलेंस चालकों का हड़ताल समाप्त हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है