भवन निर्माण विभाग ने डीडीसी कक्ष के साथ एनईपी निदेशक कक्ष की मरम्मत के लिए 6,72,500 रुपये का टेंडर निकाला
जिला परिषद ने केवल डीडीसी कक्ष की मरम्मत के लिए 5,53,665 रुपये का टेंडर निकाला
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कक्ष की मरम्मत को लेकर दो अलग-अलग विभागों द्वारा टेंडर निकाले जाने का मामला सामने आया है. भवन निर्माण विभाग और जिला परिषद ने अलग-अलग टेंडर जारी कर लगभग 12.26 लाख रुपये के काम की योजना बनायी है.सूत्रों के अनुसार, भवन निर्माण विभाग ने डीडीसी कक्ष के साथ एनईपी निदेशक कक्ष की मरम्मत के लिए 6,72,500 रुपये का टेंडर निकाला है, जिसे एक माह में पूरा किया जाना है. वहीं, जिला परिषद ने केवल डीडीसी कक्ष की मरम्मत के लिए 5,53,665 रुपये का टेंडर तीन माह की अवधि के लिए निकाला है. भवन निर्माण विभाग ने छत और अन्य बाहरी हिस्सों की मरम्मत की बात कही है, जबकि जिला परिषद ने आंतरिक कार्यों पर ध्यान देने का तर्क दिया है. एक ही कक्ष के लिए दो टेंडर जारी होने से विभागीय तालमेल पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है