Jamshedpur news.
परसुडीह बागानटोला काली मंदिर के समीप मैदान में रविवार को पश्चिम हलुदबनी पंचायत भवन बनाने को लेकर ग्रामसभा बुलाया गयी थी. वहीं ग्रामसभा की प्रक्रिया शुरू होते हुए तिरिलटोला की महिलाओं ने पंचायत भवन निर्माण का विरोध कर दिया. वहीं एक ही समय में एक साथ एक ही स्थल पर दो-दो ग्रामसभा का आयोजन करने व बढ़ते विवाद को देखते हुए हलुदबनी बाघाडेरा के माझी बाबा सागेन हांसदा ने ग्रामसभा को स्थगित कर दिया और पंचायत भवन निर्माण का मामला अधर में लटक गया. वृहद हलुदबनी क्षेत्र के स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख-माझी बाबा, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख-शिव कुमार हांसदा, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक, मुखिया पानो मुर्मू व मुखिया सुमन सिरका समेत स्थानीय लोग काफी संख्या में ग्रामसभा में पहुंचे थे. विवाद को बढ़ता देख सभी पंचायत प्रतिनिधि वहां से निकल पड़े. इसी बीच हलुदबनी बागानटोला ग्रामसभा की अगुवाई में अन्य गांव के माझी बाबा ने पंचायत भवन निर्माण समेत अन्य मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें विवादित जमीन पर सिदो-कान्हू के नाम से एक भवन बनाने का निर्णय लिया है. विवादित स्थल पर कुछ ग्रामीण तालाब का जीर्णोद्धार करने की बात कर रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीण तालाब और पंचायत भवन दोनों निर्माण करने के पक्ष में है, जबकि कुछ ग्रामीण तालाब, पंचायत भवन व सिदो-कान्हू के नाम पर भवन आदि को बनाने के भी पक्ष है. विवाद की स्थिति पैदा होने से विवादित जमीन पर क्या बनना है, यह तय नहीं हो पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है