Jamshedpur news.
परसुडीह थानांतर्गत नामोटोलना आश्रम पाड़ा में रहने वाले नागेश्वर जेना पर तांत्रिक का गलत आरोप लगा कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में पड़ोस के ही रहने वाले राहुल पाणि और सौरभ पाणि शामिल हैं. दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों को रविवार को जेल भेज दिया. इस मामले में एक दिन पूर्व नागेश्वर जेना की पत्नी कोनिका जेना ने परसुडीह थाना में पति पर तांत्रिक का झूठा आरोप लगाने, मारपीट करने और बंधक बनाने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन कर दोनों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि शनिवार की देर रात परसुडीह थानांतर्गत नामोटोला के रहने वाले राहुल पाणी, सौरव पाणी और उसके साथ के लोगों ने नागेश्वर जेना पर हमला कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है