Jamshedpur News :
साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार स्थित डालडा लाइन में ग्राहक बुलाने के चक्कर में दो दुकानदार में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गयी. घटना गुरुवार की रात करीब नौ बजे की है. मारपीट के दौरान दुकानदार त्रिलोचन सिंह एवं उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह ने डंडे से मार कर अपने पड़ोसी दुकानदार बलदेव सिंह को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मारपीट में बलदेव सिंह का सिर फट गया. वहीं बलदेव सिंह के पुत्र हरप्रीत सिंह को भी चोट लगी है. इस दौरान आसपास के लोग जुट गये और मामले को शांत कराया. उसके बाद दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है