परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, शव के साथ सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
Jamshedpur News :
उलीडीह थाना क्षेत्र के गौड़ बस्ती के रहने वाले विशाल महतो (26 वर्ष) का शव उलीडीह के ही विदेश घोष के छत से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि विशाल की गला घोंटकर हत्या की गयी है, जबकि पुलिस करंट लगने से मौत की आशंका जता रही है. घटना के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग शव लेकर उलीडीह थाना पहुंचे और सड़क पर जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक चले इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की. इससे डिमना से साकची और साकची से डिमना की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यातायात पूरी तरह बाधित रहा.मंदिर सजाने निकला, लौटा नहीं
विशाल के पिता ने बताया कि रविवार की रात वह घर से यह कहकर निकला था कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में कलश यात्रा का कार्यक्रम है और वह मंदिर सजाने जा रहा है. देर रात करीब एक बजे तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसे फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला. सुबह करीब पांच बजे पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि उसका मोबाइल सड़क पर मिला है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि विशाल का शव एक छत पर पड़ा है. परिजनों का कहना है कि उसके पीठ पर जलने के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गयी.पुलिस और परिजनों में तकरार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गयी, मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम का विरोध किया. इस दौरान वहां भी हंगामा हुआ. इसके बाद परिजन शव लेकर थाना आ गये और प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करने लगे. उनका कहना था कि जिस मकान की छत से शव बरामद हुआ, उसके मालिक और संबंधित लोगों की जांच होनी चाहिए.डीएसपी ने दिया आश्वासन
लगभग दो घंटे तक चले हंगामे और जाम के बाद डीएसपी भोला प्रसाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों और बस्ती के लोगों से बात की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. डीएसपी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जायेगी और दोषी पाये जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खत्म किया और यातायात बहाल हुआ.सुबह चार बजे मिली सूचना
संकोसाई निवासी विदेश घोष ने बताया कि सुबह करीब चार बजे उनके भाई की पत्नी जगी, तो छत पर एक युवक को पड़ा देखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विशाल वहां कैसे पहुंचा. पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है