आरोप- बाइक छिनतई की शिकायत करने पहुंचा, तो दारोगा ने पीटा, 40 हजार रुपये लेने के बाद छोड़ा,
एसएसपी ने दिये जांच के आदेश
Jamshedpur News :
यूसिल महुलडीह के शिफ्ट इंचार्ज नवीन कुमार भारती को रास्ते में रोककर बाइक सवार युवकों ने जबरन उनकी बाइक छीन ली. नवीन जब इसकी शिकायत करने सुंदरनगर थाना पहुंचे, तो छिनतई करने वाले छह युवक थाना में पूर्व से मौजूद थे. नवीन की थाना में मौजूद एसआइ मानिक कुमार ने डंडे से पिटाई की, फिर हाजत में डाल दिया. इसके अलावे छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की. 40 हजार रुपये लेने के बाद दारोगा मानिक कुमार ने नवीन को छोड़ा. नवीन ने मंगलवार को मामले की शिकायत एसएसपी किशोर कौशल से की. इसके अलावा झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर भी इसकी शिकायत की है. पीड़ित नवीन कुमार भारती के अनुसार गत 9 मई की शाम करीब 6.40 बजे अपने मित्र सुंदरनगर सैनिक कॉलोनी निवासी संजय पांडेय से मुलाकात कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तीन बाइक पर सवार छह युवकों ने उन्हें रोका. जबरन बाइक छीन कर भाग गये. जब इसकी शिकायत करने वह सुंदरनगर थाना पहुंचे, तो वहां पूर्व से सभी युवक बैठे थे. उनमें से एक युवक रवि को वह पहचानते थे. थाना पहुंचते ही थाना प्रभारी के कक्ष में बैठे दारोगा मानिक कुमार ने डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी और हाजत में बंद कर दिया. इस दौरान मोबाइल भी छीन लिया. कुछ देर बाद हाजत से बाहर निकालकर दोबारा डंडे से पिटाई की. जिससे बायें हाथ की हड्डी टूट गयी. इसके अलावे पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं. पिटाई के दौरान घड़ी भी टूट गयी.सागर डे नामक व्यक्ति ने हाजत का ताला खोला
नवीन कुमार भारती के अनुसार रात करीब 9 बजे सुंदरनगर में रहने वाले सागर डे नामक व्यक्ति हाजत का ताला खोलकर दूसरे कमरे में ले गया. सागर डे पुलिस में नहीं है. उसने कहा कि एसआइ मानिक कुमार 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. अन्यथा झूठे केस में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. नवीन के अनुसार उन्होंने एटीएम कार्ड घर में होने की बात बतायी. जिसके बाद सागर अपनी बाइक से मुझे घर ले गये. घर से एटीएम कार्ड से बैंक से चार बार में 10-10 हजार रुपये निकाला. उसके बाद एटीएम से पैसा नहीं निकल सका. जिस कारण सागर को 40 हजार रुपये दिया. बकाया 10 हजार रुपये दूसरे दिन देने की बात कही. जिसके बाद मुझे छोड़ा गया. हालांकि बाइक अभी भी सुंदरनगर थाना में रखा हुआ है. नवीन के अनुसार चोट काफी गहरी थी. जिसके कारण रात में सदर अस्पताल में इलाज कराया. फिर टीएमएच में हाथ का ऑपरेशन किया गया. घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी को फोन किया, लेकिन बात नहीं हो सकी. जिसके बाद मंगलवार को एसएसपी से लिखित शिकायत की.
सुंदरनगर थाना प्रभारी का सरकारी मोबाइल मिला बंद
इस मामले में सुंदरनगर थाना प्रभारी के सरकारी मोबाइल नंबर 9431706516 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो मोबाइल लगातार बंद बताया गया. मालूम हो कि पिछले दिनों एसएसपी किशोर कौशल ने निर्देश जारी कर कहा था कि सभी थाना प्रभारी सरकारी मोबाइल को 24 घंटे चालू रखेंगे. सरकारी मोबाइल नंबर बंद पाये जाने पर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी.एसएसपी ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को सौंपा जांच का जिम्मा
एसएसपी किशोर कौशल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित नवीन कुमार भारती को डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) तौकीर आलम के पास भेजा. एसएसपी किशोर कौशल ने डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.वर्जन…
नवीन कुमार ने थाना में एसआइ द्वारा पिटाई कर हाजत में डालने की शिकायत की है. इसके अलावे रुपये लेने का भी आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर एसआइ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
तौकीर आलम, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर)B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है