23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानगो में बनेगा वेंडिंग जोन, निगम ने सीओ से मांगी जमीन

मानगो नगर निगम वेंडिंग जोन का निर्माण के लिए मानगो नगर निगम ने अंचलाधिकारी को पत्र भेज जमीन उपलब्ध कराने को कहा है.

फ्लाइओवर बनने तक अस्थायी रूप से दुकान उपलब्ध कराने की उठी मांग

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो नगर निगम वेंडिंग जोन का निर्माण करना चाहता है, ताकि वहां वेंडिंग जोन निर्माण कर बेरोजगारों को दुकान आवंटित की जा सके. इसके लिए मानगो नगर निगम ने अंचलाधिकारी को पत्र भेज जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. इसकी जानकारी शनिवार को मानगो टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए निगम के अधिकारियों ने दी. उपनगर आयुक्त के निर्देश पर बैठक का संचालन सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद एवं सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने किया. बैठक में निर्वाचित 12 पथ विक्रेता मेंबरों ने फ्लाईओवर बनने तक उन्हें अस्थायी रूप से कहीं पर दुकान उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बैठक में पथ विक्रेताओं से संबंधित कई अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर प्रबंधक, सीएमएम, एलडीएम, मानगो थाना, मानगो यातायात थाना के पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन कार्यालय के प्रतिनिधि, व्यापार संघ के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन सामुदायिक आधारित एवं टाउन वेंडिंग कमेटी के निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे.

बैठक में लिये गये यह निर्णय

1. दुर्घटना की संभावना को देखते हुए निर्माणाधीन फ्लाईओवर के आसपास दुकान नहीं लगायें

2. मुख्य सड़क पर किये गये मार्किंग के अंदर ही दुकानें लगायें, अन्यथा जुर्माना व समान जब्त हो सकती है

3. फुटपाथी दुकानदारों को दुकान बंद करने के बाद बची सब्जी, फल, कचरा आदि को डस्टबिन या कचरा प्वाइंट में फेंकने का निर्देश

4. प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग दुकानदार नहीं करें, मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी

5. फल, सब्जी, ठेला, चाय आदि समूह के 10 पथ विक्रेताओं को मिलाकर एक सीआइजी का होगा गठन, बैंक में खुलेगा खाता, मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

6. स्वनिधि से समृद्धि के तहत लोन प्राप्त पत्र पथ विक्रेताओं का होगा प्रोफाइलिंग, लगेगा कैंप

7. पथ विक्रेताओं को मिलेगा क्यू आर बेस्ट स्मार्ट आईडी कार्ड एवं वेंडिंग सर्टिफिकेट

8. पीएम स्वनिधि के लाभुकों को समय पर लोन का भुगतान किया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel