विनय सिंह के सिर में लगी गोली और बरामद पिस्तौल की मैगजीन से मिली गोली भी 7.65 एमएम की
20 अप्रैल को एमजीएम थाना के गौड़गोड़ा में खेत में मिला था विनय सिंह का शव
Jamshedpur News :
मानगो आस्था स्पेस टाउन निवासी व क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या मामले में एफएसएल रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट में विनय सिंह के हाथ में बारुद के कण मिले हैं. उनके हाथ से बरामद पिस्तौल की गोली से ही विनय सिंह की जान गयी है, क्योंकि विनय सिंह के सिर से निकली गोली और घटनास्थल से बरामद पिस्तौल की मैगजीन से मिली गोली दोनों 7.65 एमएम की ही है. इस मामले में विनय सिंह के मोबाइल की रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है. पुलिस को अब मोबाइल की रिपोर्ट का इंतजार है. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अलग-अलग बिंदु पर जांच तेज कर दी है. विनय सिंह के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आयी थी कि विनय के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं हुई थी. शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले थे. ऐसे में विनय सिंह की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. पुलिस विनय सिंह की मौत मामले में पांच दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जिसमें कुछ शातिर बदमाश व विनय सिंह के करीबी भी शामिल हैं. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी कि घटनास्थल से मिली पिस्तौल विनय सिंह को उसके एक साथी ने दिया था. मालूम हो कि विनय सिंह का शव 20 अप्रैल को एमजीएम थाना के गौड़गोड़ा में एक खेत से पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद की थी. इस मामले में मृतक की पत्नी रीना सिंह ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. विनय सिंह की मौत को लेकर क्षत्रिय करणी सेना में आक्रोश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है