Jamshedpur news.
सोनारी गुरुद्वारा कमेटी की वोटर लिस्ट बनाने का काम 15 जुलाई से आरंभ होगा, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा. सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने सार्वजनिक सूचना गुरुद्वारा के नोटिस बोर्ड पर लगा दी है. भगवान सिंह ने कहा कि पिछले दिनों सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान तारा सिंह के इस्तीफे के बाद ट्रस्टियों एवं संगत के साथ बातचीत के बाद निर्णय लिये गये हैं. इसके तहत समिति के खातों का संकलन एक लेखाकार द्वारा किया जायेगा तथा उसे नोटिस बोर्ड पर लगाया जायेगा. पुरानी मतदाता सूची नोटिस बोर्ड पर लगायी जा रही है. सोनारी की संगत से अनुरोध है कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे इसे दर्ज करायें. इसके अलावा जो लोग सोनारी छोड़ चुके हैं, वे भी 15 अगस्त तक सूचित करें, ताकि उनका नाम सूची से हटाया जा सके. सीजीपीसी के दो प्रतिनिधि 15 जुलाई से हर दिन सुबह 10 से 11 बजे तक (मतदाता सूची अंतिम होने तक) गुरुद्वारा साहिब कार्यालय में बैठेंगे. ट्रस्टी डॉ हरप्रीत सिंह, मनमोहन सिंह और त्रिलोक सिंह दैनिक कार्य देखेंगे. सोनारी की संगत से अपील है कि इस कार्य में सहयोग प्रदान करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है