Water Connection Issue: जमशेदपुर-छोटा गोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आनेवाली 21 पंचायतों के विभिन्न गांवों और टोलों में पाइपलाइन के माध्यम से पीने का पानी घर-घर पहुंचाया गया है, लेकिन अभी भी कई पंचायतों के गांवों और टोलों में पाइपलाइन बिछाया ही नहीं गया है. जिसकी वजह से छूटे गांव के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. वे लंबे समय से अपने गांव में पाइपलाइन बिछाने की मांग करते आ रहे हैं. वे पंचायत के मुखिया, प्रखंड के बीडीओ व उपायुक्त को भी मांग पत्र सौंप चुके हैं. बावजूद इसके पाइपलाइन बिछाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया गया है. दक्षिण हलुदबनी में तो पाइपलाइन नहीं बिछने की वजह से मुखिया के घर को ही पानी का कनेक्शन नहीं मिला है. जबकि वे वर्ष 2019 में ही पानी का कनेक्शन के लिए रसीद भी कटा चुके हैं. यह तो केवल एक मामला है, 21 पंचायत में इस तरह के अनगिनत मामले हैं. लोगों ने अपने घर में पानी का कनेक्शन लेने के लिए रसीद कटा लिया है.
इन बस्तियों में नहीं बिछा है पाइपलाइन
तिलकानगर, आंबेडकर नगर, गदड़ा ऊपरटोला, गदड़ा बीचटोला, गांधीनगर, ड्राइवर कॉलोनी, छोलागोड़ा, न्यू बारीगोड़ा, लाटकूगोड़ा, सरजामदा घंटीटोला, सरजामदा डीवीसी लाइन, हलुदबनी तिरिलटोला, बाघाडेरा, डुंगरीटोला, करनडीह धोरोमटोला, राहरगोड़ा रायकोलोनी
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि?
बस्तीवासी लंबे समय से पाइपलाइन बिछाने की मांग कर रहे हैं. प्रखंड व उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन भी दिये थे, लेकिन अभी ठोस पहल नहीं हुई है.
-विश्वजीत भगत, पूर्व पंसस
छूटे सभी गांवों में जल्द से जल्द पाइपलाइन जाये. लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बस्तीवासी को दूसरी पंचायत से पानी लाना पड़ता है.
-बिरजू पात्रो, पूर्व उपमुखिया
क्या कहते हैं बस्तीवासी?
बस्तियों में जल्द से जल्द पाइपलाइन बिछाया जाए. मुख्य सड़क तक मेन पाइपलाइन को बिछाया, लेकिन बस्तियों में पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है. जिसकी वजह की लोगों को सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है.
-विवेक गुप्ता, बस्तीवासी
बस्तीवासी पानी का कनेक्शन लेने के लिए रसीद तक कटा चुके हैं. सभी इंतजार कर रहे हैं कि बस्ती में पाइपलाइन बिछेगा तो उन्हें पानी मिलेगा. लेकिन जलापूर्ति विभाग के लोग रसीद काटने के पाइपलाइन बिछाना भूल गये हैं.
-तुड़कू दिग्गी, बस्तीवासी
अधिकतर गांवों में बिछाया गया है पाइपलाइन-सुमी केराई
पुराने सर्वे के हिसाब से अधिकतर गांवों में पाइपलाइन बिछाया गया है. कई गांव में अभी पाइपलाइन बिछाना बाकी है. कई बार एजेंसी बदलने की वजह से भी पाइपलाइन बिछाने में दिक्कतें आयी हैं. नया भी सर्वे कराया गया है, जल्द ही छूटे गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू होगा.
-सुमी केराई, मुखिया, अध्यक्ष-ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति, छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना
ये भी पढ़ें: झारखंड के बोकारो में बड़ा हादसा, मनरेगा का कुआं धंसने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश