27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : खरकई नदी का जलस्तर खतरे के पार, बाढ़ की आशंका से दहशत में लोग

Jamshedpur News : रविवार को बारिश थमने के बावजूद खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा, जिससे नदी किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

ओडिशा के दो डैम के तीन गेट, चांडिल के 8, गालूडीह के 13 स्लुइस गेट खोले गये, पिछले 24 घंटे से बाढ़ की स्थिति

Jamshedpur News :

रविवार को बारिश थमने के बावजूद खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा, जिससे नदी किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. शाम चार बजे खरकई नदी का जलस्तर 129.38 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 129 मीटर है. बागबेड़ा, कदमा रामनगर, श्यामनगर, हाड़गोदाम, मानगो, भुइयांडीह और बारीडीह के लोग दहशत में हैं.

हालांकि सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 121.50 मीटर से नीचे 120.24 मीटर दर्ज किया गया. इधर, बाढ़ नियंत्रण सेल के अनुसार, चांडिल डैम के 8 रेडियल व 2 स्लुइस गेट से 1298.75 क्यूमेक, गालूडीह बराज से 3155.42 क्यूमेक और ओडिशा के ब्यांगविल डैम के एक गेट खोलकर 22.04 क्यूमेक व खरकई डैम के दो गेट खोलकर 59.70 क्यूमेक पानी नदी में छोड़ा गया है. यह पानी देर रात जमशेदपुर पहुंचने की आशंका है.

रविवार शाम 4 बजे की स्थिति

नदी/डैम खतरे का स्तर (मीटर) वर्तमान जलस्तर (मीटर)खरकई नदी 129.00 -129.38सुवर्णरेखा नदी 121.50 -120.24चांडिल डैम 192.00 -180.54

गालूडीह बराज 101.25 -88.70

ब्यांगविल डैम 305.00 – 303.59खरकई डैम 313.50 -312.38

वर्जन…

दूसरे दिन रविवार को खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर उपर रहा, लेकिन नदी में पानी घटने का क्रम चल रहा. वहीं सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ चुका है. हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

आरएन प्रसाद, नोडल पदाधिकारी जमशेदपुर बाढ़ सेलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel