Jamshedpur
news
. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में छठे दिन बुधवार से पानी की सप्लाई शुरू हुआ, तब जाकर कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर-1 स्थित पंप हाउस के मोटर में तकनीकी खराबी आ गयी थी. मोटर की तकनीकी खराबी व इंस्टॉल करने में पांच दिनों का समय लग गया, लेकिन कॉलोनीवासियों की समस्या का अभी भी स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. पंप हाउस में स्टैंड बाय में रखा दूसरा मोटर को किसी ने गायब या चोरी कर ली है. मोटर के संबंध में पंचायत प्रतिनिधि कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि वे इसकी लिखित शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी व उपायुक्त को भी देंगे. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पंप हाउस में काम करने वाले ऑपरेटर राम सिंह का कई महीने से बकाया है. ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा उसे नियमित वेतन दिया जाना चाहिए. वहीं पंप हाउस भी काफी जर्जर हो गया है. जर्जर भवन में ही मोटर व बिजली का बोर्ड आदि लगा हुआ है. आये दिन पंप हाउस का प्लास्टर गिरते रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है