Jamshedpur news.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया है. इन क्षेत्रों में मानगो का नित्यानंद काॅलोनी, देशबंधु लाइन, कालिकानगर, टैंक रोड, शंकोसाई, रामनगर, करीम सिटी काॅलेज का इलाका प्रमुख है. सोनारी में आदर्शनगर के फेज 4, 7 और 9, अमृता अपार्टमेंट, जाहिरा बस्ती आदि में भीषण जल जमाव हो गया है. विधायक सरयू राय ने गुरुवार को उपरोक्त क्षेत्रों में भ्रमण किया. साथ में जमशेदपुर अक्षेस व मानगो नगर निगम के पदाधिकारी भी मौजूद थे. उन्हें तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश श्री राय ने दिया. श्री राय घटना स्थल पर खुद खड़े होकर तीन जेसीबी लगवाकर जल निकासी नाला को चौड़ा कराया और अपने ही सामने इनकी सफाई भी कराई. कालिकानगर में भी वैकल्पिक जल निकासी नाला बनाने की बात हुई. नित्यानंद काॅलोनी और देशबंधु लाइन में आजादनगर की तरफ से आनेवाले नाले की दिशा परिवर्तन करने की योजना का प्राक्कलन विगत चार महीने से नगर विकास विभाग में पेंडिंग है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक सहाय को भी निर्देश दिया कि फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी से वे जल निकासी नालों की बाधा को दूर कराएं.सरयू राय ने कहा कि डिमना चौक पर घुटने भर से अधिक तेज जल प्रवाह दिखा. इसका मुख्य कारण एनएचएआइ की ओर से फ्लाइओवर बनाने वाली कंपनी द्वारा काम के दौरान जल निकासी मार्गों को बाधित करना है. एनएचएआइ के अभियंताओं से इसे ठीक करने को कहा. मानगो नगर निगम क्षेत्र में जल-मल निकासी की योजनाओं का क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में जनसुविधा की संरचनाओं को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने अथवा उनकी अनदेखी करने का प्रमाण है.सरयू राय ने कहा कि सोनारी के जाहिरा बस्ती में भी जुस्को द्वारा बनाए जा रहे जल-मल निकासी का काम अधूरा छोड़ दिये जाने और पूर्व के जलप्रवाह मार्ग को बाधित कर देने की वजह से करीब 150 घरों में पानी घुस गया है. सोनारी के अमृता अपार्टमेंट में जल-मल युक्त पानी घुसने का संकट भी जुस्को द्वारा बनाये गये नए जल-मल निकासी नाला को अपार्टमेंट के साथ जोड़ने का कार्य को अधूरा छोड़ दिया जाना है.सरयू राय ने कहा कि आदर्शनगर के फेज 4, 7 और 9 में पहले भी बरसात के समय जल जमाव होता था, परंतु उनके प्रयास से जल निकासी की जो संरचना पूर्व में बनाई गई थी, उसमें कोई अवरोध पैदा हुआ है. विधायक ने कहा कि सोनारी हवाई अड्डे की दीवार का टूटना भी अपर्याप्त जल निकासी के कारण अत्यधिक जल दबाव होना है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, आशुतोष राय, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, मस्तान सिंह, तारक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है