एमजीएम अस्पताल में हंगामा, सफाई कर्मियों ने डेविड का शव परिजनों को देने से किया इनकार
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में उस समय हंगामा हो गया, जब मेडिसिन बिल्डिंग का बरामदा गिरने से मृत डेविड का शव लेने उसके परिजन पहुंचे. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि डेविड चलने-फिरने में असमर्थ था, जिसके कारण पिछले पांच वर्षों से वे लोग नि:स्वार्थ भाव से उसकी सेवा कर रहे थे. उस दौरान एक बार भी उसके परिवार के लोग उसे देखने नहीं आये.शनिवार को जब उसकी मौत होने के बाद सरकार की ओर से मुआवजा देने की बात कही गयी तो, रविवार को परिवार वाले सुबह ही शव लेने के लिए अस्पताल पहुंच गये. इससे नाराज सफाई कर्मचारियों ने शव देने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि जैसे डेविड की देखभाल उनलोगों ने की है, वैसे ही उसका अंतिम संस्कार भी मिलकर करेंगे. कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें मुआवजे की राशि भी नहीं चाहिए, लेकिन वे लोग डेविड का शव उसके परिजनों को नहीं सौंपेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है