भाजपा नेता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया पर उठाया मामला, रेलवे ने तुरंत लिया संज्ञान
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बीमार, वृद्ध और दिव्यांग यात्रियों के लिए उपलब्ध व्हीलचेयर की खराब स्थिति को लेकर भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया ”एक्स” पर आवाज उठायी. उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध व्हीलचेयर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह या तो बेहद पुराने हो चुके हैं या उनके कल-पुर्जे खराब हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है.उन्होंने चक्रधरपुर डीआरएम समेत रेलवे अधिकारियों को टैग कर व्हीलचेयर की मरम्मत या बदलाव की मांग की. अंकित ने बताया कि एक यात्री ने यह तस्वीर उन्हें भेजी थी, जो रविवार सुबह अपनी बीमार वृद्ध मां को लेकर स्टेशन पहुंचे थे और व्हीलचेयर की खराब हालत से परेशान हुए.ट्वीट के तुरंत बाद रेलवे सेवा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने जवाब देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है. चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला उच्चाधिकारियों को भेजा गया है और जल्द कार्रवाई होगी.
रेलवे की त्वरित प्रतिक्रिया पर अंकित आनंद ने आभार जताया और कहा कि यात्रियों की सुविधा और गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है