टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने सेवानिवृत कर्मचारियों को दी विदाई
Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभागार में अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हुए 8 कर्मचारियों को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह के हाथों स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. विदाई समारोह में व्हीकल फैक्ट्री से सुशांतो बोईदियो, कैब एंड कॉल फैक्ट्री से सुभाष कुमार सिंह, शंकर, जसदेव सिंह, इंजन डिवीजन से निरोध चंद्र महतो, समरेश महतो, इआरसी से रवि शंकर सिंह, टीएमएल ड्राइव (हिट ट्रिटमेंट) से विनोद कुमार कर्ण शामिल रहे. कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री के अलावे सलाहकार प्रवीण सिंह, इआर पदाधिकारी चंदन , तमाम यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, टाटा फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह तथा सलाहकार प्रवीण सिंह सेवानिवृत्त कर्मियों से कहा कि जब भी किसी मदद की जरूरत हो बेहिचक हम सबों को याद करें. पूरी यूनियन आपके साथ है. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमारे लिए कोई सुझाव हो तो आप यूनियन कार्यालय में दें, हमारा मार्गदर्शन करें. कोई सहयोग चाहिए तो यूनियन को बताएं. आप स्वस्थ रहें ऐसी मेरी शुभकामना है. उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत मिलने वाली 75 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 150,000 रुपये कर दी गयी है. अब कोई भी सेवानिवृत्त कर्मचारी बीमार पड़ने पर इलाज में 150,000 रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है