डीसी ने जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक में दीदियों की आजीविका संवर्धन को लेकर दिये निर्देश
Jamshedpur Newsपूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को जिला मुख्यालय में जेएसएलपीएस और एफपीओ की समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रत्येक प्रखंड से 10-15 महिला स्वयं सहायता समूहों को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण, संसाधन और बाजार से जोड़ने के निर्देश दिये.डीसी ने बहरागोड़ा में बांस हस्तशिल्प, पटमदा में ढोल-मांदर निर्माण, महुआ संग्रहण जैसे परंपरागत आजीविका कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि इनसे जुड़ी महिलाओं की सूची बनाकर उनकी जरूरतें प्रशिक्षण, संसाधन या विपणन की पहचान की जाए.
उन्होंने महिला समूहों को आत्मनिर्भर और स्वप्रेरित बनाने पर जोर दिया. पैकेजिंग और वैल्यू एडिशन पर बल देते हुए डीसी ने कहा कि कच्चे माल की बजाय तैयार उत्पादों को बेचा जाए ताकि उत्पाद का मूल्य बढ़े और अधिक रोजगार के अवसर मिलें. सभी जेएसएलपीएस पदाधिकारियों को अगले एक महीने क्षेत्र में रहकर सक्रियता से काम करने और गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिये गये.बैठक में डीडीसी नागेंद्र पासवान, जिला उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, एलडीएम प्रतिनिधि समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.डीसी ने दिये ये निर्देश
बीपीएम अपने प्रखंड क्षेत्र में ही रहें, बाहर निवास की शिकायत न मिले
हर कामकाजी महिला को समूह से जोड़ना अनिवार्यजीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा, अटल योजना पर जागरूकता
बीमा दावों के भुगतान के लिए बैंक समन्वयमुद्रा लोन के लंबित आवेदन निपटाने का निर्देश
517 बागवानी सखी के चयन का निर्देश, अब तक 357 का चयनबिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 1500 एकड़ भूमि चिन्हित करने का लक्ष्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है