Jamshedpur news.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाओं में नाराजगी है. गुरुवार को पटमदा, बोड़ाम, पोटका, घाटशिला और घाटशिला क्षेत्र की महिलाएं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की लिखित शिकायत को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची थीं. महिलाओं का नेतृत्व युवा नेता विमल बैठा कर रहे थे.सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि उन्हें एक-दो महीने लगातार मुख्यमंत्री सम्मान योजना की राशि उनके खाते में आयी, लेकिन उसके बाद अचानक राशि आनी बंद हो गयी है. इस बाबत अंचल कार्यालय में उन्होंने जाकर पता किया, तो उन्हें सब कुछ ठीक है, कह कर वापस भेज दिया जाता है. कुछ दिन बाद पुन: पता करने पर उन्हें डीसी ऑफिस जाकर पता करने को कहा जाता है. बार-बार यहां-वहां चक्कर लगाकर परेशान हो गयीं हैं. उनका कहना है कि उनकी समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाये. योजना का लाभ नहीं देना है, तो साफ-साफ मना कर दिया जाये. इससे कोई महिला बेवजह सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगायेंगी. युवा नेता विमल बैठा ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच रहा है. जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है