24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News महिला विश्वविद्यालय पीएचडी नामांकन को मिली मंजूरी, 15 दिन में जारी होगा नोटिफिकेशन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 17वीं सिंडिकेट बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की गयी तथा कई प्रस्ताव पारित किए गए.

सिंडिकेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा तिथि भी तय Jamshedpur News जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 17वीं सिंडिकेट बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की गयी तथा कई प्रस्ताव पारित किए गए.बैठक की शुरुआत पिछले सिंडिकेट बैठक की कार्यवृत्त की पुष्टि से हुई. इसके बाद अकादमिक परिषद की स्थायी समिति की 15वीं बैठक, क्रय एवं विक्रय समिति की 22वीं बैठक, तथा व्यावसायिक कोर समिति की 10वीं बैठक के प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया. सभी सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में बैठक में अकादमिक काउंसिल द्वारा प्रस्तुत पीएचडी एडमिशन से संबंधित प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. निर्देश दिया गया कि 15 दिनों के भीतर पीएचडी में नये नामांकन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाये. सत्र 2020 के पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए प्री-सबमिशन सेमिनार की चेकलिस्ट तैयार कर ली गई है, जो जल्द ही छात्रों तक पहुंचा दी जायेगी. साथ ही नेपाल की स्कॉलर स्वप्ना गुप्ता (सत्र 2020-23) के दस्तावेजों में संशोधन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके रजिस्ट्रेशन को भी बैठक में मंजूरी दे दी गयी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं जुलाई और अगस्त माह में आयोजित की जाएंगी. सेकेंड जी पेपर की परीक्षा पर भी सहमति सीबीसीएस पाठ्यक्रम से “सेकेंड जी पेपर ” को हटाए जाने के कारण छात्राओं को आ रही समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय ने इसका समाधान खोजा है. सिंडिकेट बैठक में सेकेंड जी पेपर की परीक्षा आयोजित कराने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया. बैठक में उपस्थित सदस्य: बैठक में कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के अलावा, कुलाधिपति द्वारा मनोनीत सदस्य डॉ. सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ. किश्वर आरा, प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहू, विज्ञान संकाय की डीन डॉ. जावेद अहमद, वाणिज्य संकाय की डीन डॉ. दीपा शरण, रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र कुमार जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel