आमसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव, चुनाव कार्यक्रम जारी, आचार संहिता लागू Jamshedpur News शहर के पहले और बहुप्रतीक्षित मानगो-साकची फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में अब तक 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है. 2.8 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर में कुल 57 पिलर बनने हैं, जिनमें से 29 पिलरों की ढलाई पूरी कर ली गयी है. छह पिलरों को छोड़कर शेष 28 पिलरों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है. फ्लाईओवर के ऊपर दो स्पैन के बीच सेगमेंटल स्लैब बैठाने का काम भी पूरा हो गया है. यह स्लैब 40 मीटर लंबा और 16.68 मीटर चौड़ा है, जिसे सीमेंट की ढलाई से तैयार कर बड़े क्रेन की मदद से फिट किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग, झारखंड ने इस फ्लाईओवर को अगस्त 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, लेकिन जमशेदपुर प्रमंडल द्वारा इसे आगामी दिसंबर 2025 तक पूरा कर लेने का दावा किया गया है. मानगो डिमना से गांधी घाट तक बनेगा फोर लेन फ्लाईओवर यह फ्लाईओवर मानगो डिमना रोड से शुरू होकर साकची गांधी घाट के आगे तक जाएगा. पूरा फ्लाईओवर फोर लेन होगा, जबकि मानगो चौक से आजाद बस्ती की ओर एक अलग टू लेन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. ट्रैफिक जाम से मुक्ति का सपना अब भी अधूरा मानगो की करीब ढाई लाख आबादी और जमशेदपुर शहर के लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद इस फ्लाईओवर से है, लेकिन फिलहाल उन्हें अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पथ निर्माण विभाग हर दिन साइट का निरीक्षण और मॉनिटरिंग कर रहा है. कोट मानगो-साकची के बीच बन रहे फ्लाईओवर का कार्य तेजी से चल रहा है. 57 पिलरों में से 29 का निर्माण पूरा हो चुका है और 28 पर काम चल रहा है. दो स्पैन के बीच सेगमेंटल स्लैब बैठाया जा चुका है. इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. – दीपक सहाय, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है