Jamshedpur news.
सिंहभूम (कोल्हान) के सभी 727 डाकघर में कामकाज प्रभावित हो गया है. सोमवार से आइटी 2.0 को पूरे देश में एक साथ लागू कर दिया गया. इसके बाद से डाकघरों में कामकाज पूरी तरह प्रभावित है. इस कारण रक्षा बंधन को लेकर बहनें सोमवार को अपने भाइयों को राखी नहीं भेज पायीं. लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इससे हजारों लोग परेशान रहे. डाक विभाग के कर्मचारी भी काफी परेशान रहे. यहीं वजह है कि कर्मचारियों ने देर रात तक काम कर लोगों को राहत देने की कोशिश की. डाक विभाग की ओर से कहा गया है कि जल्द ही सिस्टम को दुरुस्त कर दिया जायेगा. वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने कहा कि सिस्टम को अपडेट नहीं किया गया है. आइटी 2.0 को लेकर दिक्कतें हो रही है, लेकिन हम लोग देर रात तक काम कर रहे हैं. जल्द ही सिस्टम को दुरुस्त कर देंगे. राखी को भेजने के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है. सबको सहूलियत प्रदान की जायेगी. गौरतलब है कि कोल्हान में 71 उपडाकघर और 646 ग्रामीण डाकघर हैं. इन सभी डाकघरों को नये सिरे से आधुनिक किया गया है. आइटी 2.0 से डेटा फ्लो काफी तेज होने का दावा किया गया था, लेकिन इसको स्लो कर दिया गया. कर्मचारियों के लिए यह यूजर फ्रेंडली बताया गया था, लेकिन यह इसके विपरीत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है