19 से 24 जून तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन से हावड़ा की दिशा में मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सलगाझड़ी में थर्ड लाइन बिछाने का कार्य तेजी शुरू कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से इस कार्य को प्राथमिकता में रखा गया है. इसको लेकर 20 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों से सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ट्रेनों का संचालन 19 जून से 24 जून तक प्रभावित रहेगा. इस दौरान कई लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है. इसके तहत हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस अप व डाउन 20, 21, 22, 23 जून को रद्द रहेगी. टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन 19 और 24 जून को रद्द रहेगी. टाटा-खड़गपुर मेमू ट्रेन 20 और 24 जून को रद्द रहेगी. झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन अप एवं डाउन 22 जून और 24 जून को रद्द कर दिया गया है.रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह अस्थायी व्यवस्था जरूरी है, ताकि रेललाइन की क्षमता बढ़ायी जा सके. सलगाझड़ी स्टेशन पर तीसरी लाइन जुड़ने से फ्रेट और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन और अधिक सहज और समयबद्ध हो पायेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, सलगाझड़ी के पास थर्ड लाइन का काम बेहद जरूरी था. इसके पूरा होते ही पूरे रेलखंड में ट्रेनों की गति और संख्या दोनों में वृद्धि होगी. इस दौरान यात्रियों को थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन इसका लाभ लंबे समय तक मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है