कार्यशाला में ग्राम प्रधान, मुखिया समेत 100 प्रतिभागी हुए शामिल
Jamshedpur News :
पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर अधिसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय जिला पंचायत संसाधन केंद्र में संपन्न हो गया. इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यशाला में जिला परिषद अध्यक्ष-बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष-पंकज सिन्हा, रजनीकांत मिश्र भी मौजूद थे. जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू ने भारत सरकार द्वारा अधिसूचित पेसा अधिनियम-1996 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं ग्राम सभा के संवैधानिक अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजू झा तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक भी उपस्थित थे. कार्यशाला में राज्य स्तरीय मुखिया सह मास्टर ट्रेनर कान्हू मुर्मू एवं निताई मुंडा मौजूद थे. उन्होंने पेसा अधिनियम-1996 के बारे में प्रतिभागियों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से विषय को सरलता से समझाया. कार्यशाला के समापन में माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है