जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित टंबलिंग टॉर्टिलोस में रविवार को चंदन शतरंज अकादमी की ओर से विश्व शतरंज दिवस मनाया गया. नवोदित शतरंज खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि डॉ वी उप्पलापति (कंसल्टेंट एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और सहायक प्रोफेसर, टाटा मेन हॉस्पिटल), विशिष्ट अतिथि प्रज्ञा आनंद अग्रवाल, नागाश्री चालसानी के साथ मिलकर केक काटा. इस कार्यक्रम का संचालन चंदन शतरंज अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर चंदन कुमार प्रसाद ने किया. मौके पर चंदन ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के महत्व को बताया. मुख्य अतिथि डॉ वी उप्पलापति ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल दिमागी कसरत है. जो, हर उम्र के लोगों के लिए सोचने की क्षमता को विकसित करता है. कार्यक्रम में शौर्यदीप्ता सरकार, निकुंज अग्रवाल, सान्वी गांधी, मोनाली विश्वास, पूरब रुषभ गांधी, अभिजीत सिंह, विवान राहुल मित्तल, काव्या सांघी, वान्या सांघी, अन्वी अग्रवाल, वेदिका डे, युक्ति अशोपा, अंश डे, विक्तथ उप्पलपति, रियान रोहल गोलापल्ली, आरभ शॉ और लक्ष्य अशोपा शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है