Jamshedpur news.
केकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी के अध्यक्ष अमृत रंजन महतो के नेतृत्व में कामगारों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने उन्हें इंडस्ट्रियल वेस्ट नाले से खेतों पर कुप्रभाव को दिखाया व निदान की अपील की. शाम को वे जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंचे यहां कार्यकारी जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. सर्किट हाउस में संजय गाबा ने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों एवं श्रम कानूनों में संशोधन का विरोध कांग्रेस सड़क से सदन तक करेगी. उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को सेंट्रल ट्रेड यूनियन द्वारा देशव्यापी हड़ताल इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी के नेतृत्व में आहूत है. प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने कहा कि केकेसी झारखंड में जल्द अॉनलाइन मेंबरशिप कैंपेन चलायेगी एवं 10 लाख कामगारों को जोड़ना लक्ष्य होगा. मौके पर मुख्य रूप से शिखा चौधरी, कार्यालय प्रभारी आशुतोष सिंह, कोल्हान प्रभारी अवधेश सिंह, राकेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी, अजीत चौधरी, महेश यादव, हर्ष पांडेय, राजेंद्र लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है