सोनाहातू. प्रखंड के सोनाहातू गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद फुटबॉलर व हेल्थवर्कर नीलकांत महतो की 21वीं पुण्यतिथि शनिवार को इनके पैतृक निवास में परिजनों के द्वारा मनायी गयी. गांव में स्थित प्रतिमा पर परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये. लोगों ने दो मिनट का मौन रह कर श्रद्धाजंलि दी. मौके पर भाई रिटायर्ड शिक्षक संतोष महतो, पुत्री रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, समाजसेवी पुत्र प्रकाश कुमार महतो, विकास महतो, आकाश महतो, राजकपूर महतो, अरुण महतो, तरुण महतो, फनी महतो, दीपक महतो, मनीष महतो, आशीष महतो, बिंदेश्वरी देवी, कुसुम देवी, रेणु देवी, खुशी, आरुषी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है