खूंटी. अंडकी प्रखंड अंतर्गत प्रावि उलिहातु कटड़ापीड़ी परिसर में गुरुवार को 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कमांडेंट राजीव भट्ट के दिशा निर्देश पर शिविर का नेतृत्व प्रभारी सहायक कमांडेंट गौतम शर्मा ने किया. चिकित्सा सेवा का पर्यवेक्षण सीमांत मुख्यालय पटना के द्वितीय कमांड अधिकारी डॉ विचार नेमा ने किया. शिविर में उलीहातू, गेरने, बाड़ीनिचकेल, हरामसेरंग, बर्गिडीह, गंतुरा आदि क्षेत्र के ग्रामीणों के कुल 297 पशुओं का निशुल्क जांच व उपचार किया गया. शिविर में किसान अपने गाय, बैल, बकरी, सुअर आदि लेकर ईलाज कराने पहुंचे. शिविर में वर्षा के मौसम मे पशुओ में होनेवाली बीमारी मुंह खुरपका बीमारी का टीकाकरण भी किया गया और लक्षण को पहचान कर उसे बचाव हेतु समय समय पर टीका लगाने का सुझाव दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है