24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर किसानों से ठगी

राहे में ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.

सोनाहातू. राहे में ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जांच के लिए गुरुवार को बुंडू एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा, सीओ जया शंखी मुर्मू, बीडीओ अशोक कुमार ने ग्राहक सेवा केंद्र सह प्रज्ञा केंद्र का निरीक्षण किया. कई केंद्र बिना आइडी के संचालित होते पाये गये. साथ ही अपने पंचायत के बदले दूसरे पंचायत में संचालित थे. एसडीएम ने निर्देश दिया कि अभी केंद्र संचालक अपने पंचायत में संचालित करेंगे.

क्या है मामला :

राहे के एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अभिषेक चटर्जी, गोमदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक विकास महतो ने मिलकर 30 किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन कराने के लिए जनवरी में तीन-तीन हजार रुपये जमा करवाये थे. फरवरी में योजना स्वीकृत नहीं हुई तो किसानों ने राशि की मांग की. राशि नहीं मिलने पर लिखित शिकायत डीसी से की. इसी को लेकर एसडीएम, सीओ ओर बीडीओ ने मामले की जांच के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे थे. गुरुवार को दोनों केंद्र बंद पाया गया.

दोषी केंद्र संचालकों पर होगी कार्रवाई :

एसडीएम ने कहा कि किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्वीकृत कराने के नाम पर राशि ठगी गयी है. दोषी केंद्र संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अभिषेक चटर्जी ने कहा कि विकास महतो के कहने पर रुपये जमा लिये थे. केंद्र संचालक विकास महतो ने कहा कि अभिषेक चटर्जी कोई राशि नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel