तोरपा. अंचल अधिकारी पूजा बिन्हा के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के बारकुली पंचायत भवन में मंगलवार को ग्राम प्रधान देवदत्त हेमरोम की अध्यक्षता मे लोहार/लोहरा जाति की पहचान के लिए एकआम सभा की गयी. इसमें कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पत्रांक 355 दिनांक 16-1-2006 के आलोक मे वर्णित छह विंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर आदिवासी लोहरा समाज के प्रखंड अध्यक्ष मिलू भेंगरा ने उपस्थित लोहरा समाज के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि समाज के लोग नशापान से दूर रहें और बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज को मजबूत व संगठित करें. आमसभा में अंचल निरीक्षक, उपमुखिया स्वाति केरकेट्टा, लोहरा समाज के छेदिया लोहरा, पालकेश्वर लोहरा, महेश कच्छप, मनीनाथ कच्छप, रिझा मुंडा, शीतल हेमरोम, प्रदीप हेमरोम, मसीहदास भेंगरा, सुमन भेंगरा,जॉन भेंगरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है