दो बच्चियों को सुरक्षित निकाला गया
सोनाहातू.
प्रखंड के सेंरेगहातू में मनरेगा से निर्माणाधीन कुएं में डूबने से पांच साल की बच्ची की मौत हो गयी. कुएं में डूबे दो बच्चियों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया. हादसे के बाबत बताया गया कि तीनों बच्चियों सीमा कुमारी, हेमा कुमारी व दीपा कुमारी कुएं के सामने खेल रही थीं. वहीं हाथ-पैर धोने के क्रम में कुएं का बाहरी किनारा धंस गया, जिसमें तीनों बच्चियों कुएं में गिर गयीं. बच्चियों के शोर सुनने के बाद ग्रामीण दौड़े और दो बच्चियों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे. वहीं पांच वर्षीय बच्ची सीमा कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. मृतक सीमा कुमारी मूल रूप से राहे प्रखंड के पांच्चु गांव की भुवनेश्वर महतो की पुत्री है. वह अपने मामा के घर सेंरेंगहातू में रहती है. दुर्घटना की सूचना पर सोनाहातू पुलिस व मुखिया विकास सिंह मुंडा दुर्घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से बच्ची के शव को निकालने के लिए मोटर पंप की व्यवस्था करायी.फोटो 1. कुएं के पास जुटे ग्रामीण, पुलिस और जनप्रतिनिधि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है