23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों की टीम ने मनरेगा की योजनाओं का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद व सर्ड रांची की टीम ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया

प्रतिनिधि, तोरपा.

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद व सर्ड रांची की टीम ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व नर्ड हैदराबाद की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ आर अरुणा जयमणि ने किया. टीम में देश के पांच राज्यों बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और तमिलनाडु के जिला व प्रखंडस्तरीय 30 पदाधिकारी शामिल थे. टीम ने दियांकेल पंचायत के गुफू गांव में मनरेगा अंतर्गत संचालित आम बागवानी, लूज बॉर्डर चेकडैम, टीसीबी, बिरसा सिंचाई कूप, दीदी बगिया तथा हुसीर पंचायत में तैयार किये गये मनरेगा पार्क का भ्रमण किया. इस क्रम में पदाधिकारियों ने योजनाओं का अवलोकन के साथ-साथ लाभुकों के साथ सीधा संवाद किया. उनसे भी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. योजनाओं की तकनीकी और प्रशासकीय पक्ष की जानकारी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने दी. गांव की दीदीयों द्वारा मनरेगा की योजनाओं से जुड़ाव के बाद उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में अधिकारियों को बताया. गांव भ्रमण के पश्चात पदाधिकारियों ने प्रखंड की मनरेगा टीम के साथ बैठक की. जिसमें प्रखंड के बेस्ट प्रैक्टिसेज को उनके साथ साझा किया गया. बैठक में पदाधिकारियों के प्रश्नों के उत्तर बीडीओ नवीन चंद्र झा ने दिया. बैठक के बाद टीम ने किसान पाठशाला चुरगी का दौरा किया. मौके पर सीनियर कंसल्टेंट नर्ड हैदराबाद से अजीत प्रसाद सिंह, बीपीओ मोनल आनंद, जकरियस होरो, विक्रम उरांव, प्रियरंजन मिश्रा, नेलन गुड़िया, पुष्पा गुड़िया, बिनोद खेस आदि मौजूद थे.

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद और सर्ड की टीम शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel