23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तमाड़ बाजार के निकट टेंपो की चपेट में आये युवक की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के तमाड़-खूंटी मुख्य पथ पर तमाड़ बाजार के समीप एक अज्ञात टेंपो की चपेट में आने से गोपाल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया.

तमाड़. थाना क्षेत्र के तमाड़-खूंटी मुख्य पथ पर तमाड़ बाजार के समीप एक अज्ञात टेंपो की चपेट में आने से गोपाल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार तमाड़ के जाहिर टीकर गांव निवासी गोपाल मुंडा किसी कार्य से बाजार आया हुआ था. बाजार से लौटने के क्रम में जब वह सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान एक तेज रफ्तार टेंपो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. टक्कर लगने से गोपाल मुंडा सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुटे और घायल को तुरंत तमाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक घायल गोपाल मुंडा को रिम्स रांची भेजा नहीं जा सका था. कारण बताया जा रहा है कि अस्पताल में एंबुलेंस की कमी है. जिससे परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि तमाड़ अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं होना चिंताजनक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel