बूंडू. भारत सरकार की योजना-सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ के अंतर्गत नगर पंचायत बुंडू क्षेत्र में एक जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक कार्यशाला की गयी. कार्यशाला में अभियान से संबंधित तिथिवार कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस अवसर पर नगर पंचायत के पदाधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्रगण एवं स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यगण मौजूद थे. बुधवार को नगर क्षेत्र स्थित बिरसा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल एवं साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल में स्वच्छ हाथ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के महत्व, विशेषकर हाथ धोने की आदतों के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम में नगर पंचायत के पदाधिकारी व कर्मचारी, संदीप शर्मा, उमेश सेठ, पल्लव नायक, प्रदीप दास, संजू उरांव, मर्धा मगदली बड़ा एवं संतोष कुमार पाठक ने भाग लिया. स्वयं सहायता समूहों-मां वैष्णवी महिला समिति एवं जय गुरु महिला समिति की महिला सदस्यों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी से बच्चों एवं स्कूल समुदाय को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है