बूंडू. विद्याधन झारखंड छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत निर्धन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि दी जायेगी. 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अपने परिवार में दो लाख आमदनी प्रतिवर्ष का प्रमाण देकर आवेदन कर सकते हैं. इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट छात्रों को प्रति वर्ष 10000 रुपये दिये जायेंगे. डिग्री कोर्स तक के लिए प्रतिवर्ष 15000 से 75000 रुपए छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है. सरोजिनी दामोदर फाउंडेशन की ओर से इच्छुक छात्र-छात्राओं आवेदन 10 अगस्त तक कर सकते हैं. छात्रों के लिए हेल्प लाइन नंबर 8068333500 और गूगलप्ले स्टोर एसडीएफ विद्याधन एप में उपलब्ध है. सरोजिनी दामोदर फाउंडेशन के समन्वयक दीपेंद्र प्रसाद ने बताया कि 1999 से अभी तक 23 राज्यों में गरीब निर्धन छात्रों को संस्थान की ओर से छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध करायी जा रही है. झारखंड में भी 510 से अधिक छात्र लाभान्वित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है