अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर प्रतिनिधि, खूंटी डीएवी स्कूल में गुरुवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी रामाशीष सिंह यादव ने विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में इससे बचाव और आग बुझाने के विविध तरीकों की व्यवहारिक जानकारी दी. इस अवसर पर फायर मॉक ड्रिल के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग जाने पर बुझाने के अलग-अलग तरीकों की जानकारी दी गयी. अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि गैस सिलिंडर में आग लग जाने पर मोटे कपड़े को पानी में भिगोकर उक्त सिलिंडर को चारों तरफ से ढ़क कर आग को बुझाया जा सकता है. इसके अलावा यह भी जानकारी दी कि गैस सिलेंडर में लगी आग को समान साइज की बाल्टी का उपयोग कर किस तरह बुझाया जा सकता है. फायर मॉक ड्रिल कार्यक्रम में प्रधान अग्नि चालक अमित नंदा भारती, सुबोध कुमार, मनोज कुमार आदि ने योगदान दिया. विद्यालय के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने विभाग से आए सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया. मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है