बुंडू. गबरिया पंचायत के नवाडीह गांव में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर एलएडीसी सहायक स्वीकृति विनया, पीएलवी सोनामनी देवी, रूकमनी देवी, सुनीता कुमारी, मुस्कान कुमारी, संध्या कुमारी, प्रदुमन प्रमाणिक, दिनेश मुंडा और राजा वर्मा उपस्थित थे. एलएडीसी सहायक स्वीकृति विनया ने 10 मई को लोक अदालत की जानकारी दी. नशा उन्मूलन पर उन्होंने युवाओं से कहा कि नशा न करें. नशा से तन और धन दोनों की हानि होती है. अभिभावकों से कहा कि अपनी बच्चियों का विवाह 18 वर्ष के बाद ही करें. डायान-बिसाही पर बोलते हुए कहा कि लोगों को डायन कहना और उन्हें प्रताड़ित करना कानूनन अपराध है. पीएलवी सोनामनी देवी व रूकमनी देवी ने कहा कि विचाराधीन बंदियों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लोगों को डालसा की ओर से मुकदमा लड़ने और अपना बचाव करने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है. सुनीता कुमारी ने प्री-लिटिगेशन मुकदमा दर्ज कराने, विधवा-पेंशन, वृद्धा-पेंशन, असंगठित मजदूरों का निबंधन, आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड व शौचालय स्वच्छता के बारे में जानकारी साझा की. मुस्कान कुमारी व संध्या कुमारी ने 10 मई को लोक अदालत में भाग लेने के लिए पंपलेट और कानूनी पुस्तिका का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है