बुंडू. बारूहातू गांव में एक विवाह समारोह में पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत कुएं में गिरने से हो गयी. घटना मंगलवार देर रात की है. ग्रामीणों के अनुसार सरायकेला जिले के दलभंगा थाना क्षेत्र के गेरूपाड़े गांव निवासी पान सिंह मुंडा (60 वर्ष) बारूहातू में अपने एक रिश्तेदार की शादी में भाग लेने आये थे. देर रात सभी लोगों के साथ पान सिंह मुंडा ने खाना खाया. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने विवाह स्थल के निकट स्थित एक कुएं में पान सिंह मुंडा का शव देखा. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात के अंधेरे में वह कुएं को देख नहीं पाये और डूब गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है