सोनाहातू. आम हड़ताल के तहत सोनाहातू प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के द्वारा बुधवार को प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने चार सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ खगेश कुमार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने श्रमिक विरोधी कानून को तुरंत रद्द करने. सेविका/सहायिका को 26,000 रुपये न्यूनतम मानदेय देने साथ ही पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. वहीं सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार आंगनबाड़ी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी देने आदि की भी मांग की गयी है. आंगनबाड़ी सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा हमारी मांगों अविलंब निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर संध्या जायसवाल, तारा देवी, राधिका देवी, सारथी देवी, गीता रानी देवी, उपासीबाला देवी, पवित्रा देवी सहित 167 सेविका/ सहायिका मौजूद थीं.
फोटो 1. आम हड़ताल के तहत प्रदर्शन करती आँगनबाड़ी सेविका सहायिका B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है