प्रतिनिधि, तोरपा.
बीडीओ नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को प्रखंड के खाद बीज दुकान का निरीक्षण किया. उन्होंने दुकान में खाद व बीज की कीमत संबंधी बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. किसानों को सही कीमत में खाद व बीज आदि विक्रय करने को कहा. इस क्रम में बीडीओ ने दुकान में उपलब्ध खाद, बीज, स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, मूल्य तालिका, पॉश मशीन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने दुकानदार को बगैर आधार कार्ड के खाद बिक्री नहीं करने को कहा. जिससे इसकी कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी खाद-बीज दुकानदार अपने दुकान की लाइसेंस की कॉपी दुकान में रखें. जिससे कोई भी पदाधिकारी निरीक्षण के क्रम में उसका अवलोकन कर सकें. बीडीओ ने प्रखंड के वसुंधरा बीज भंडार, मांझी कृषि भंडार, कृषि बीज भंडार, पाहन खाद व बीज भंडार, जेनेरियस हेमरॉम की दुकानों का निरीक्षण किया. सभी दुकानों में वितरण पंजी व स्टॉक पंजी का मिलान कर दुकान में उपस्थित पॉश मशीन से इसकी जांच की गयी. इस अवसर पर बीटीएम अंजना सुरीन, तोरपा पश्चिम के मुखिया जॉन टोपनो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है