तोरपा.
प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 77 विद्यार्थियों के बीच मंगलवार को साइकिल का वितरण किया गया. 38 बालक व 39 बालिकाओं के बीच साइकिल बांटी गयी. जानकारी के अनुसार राजकीय मध्य विद्यालय तोरपा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईचा, राजकीय माध्य विद्यालय निचितपुर के विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरित किया गया. प्रमुख रोहित सुरीन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, मोजीर अंसारी, फूल अहमद, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है